भारत बना दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता डेयरी सेक्टर: अमित शाह
हरियाणा में 325 करोड़ की लागत से बने देश के सबसे बड़े सबर डेयरी प्लांट का उद्घाटन गृह मंत्री अमित शाह ने किया। शाह ने कहा कि बीते 11 सालों में भारत का डेयरी सेक्टर 70% बढ़ा है और आज यह दुनिया का सबसे तेज़ी से बढ़ता उद्योग है। दूध उत्पादन 146 से बढ़कर 239 मिलियन टन और प्रति व्यक्ति उपलब्धता 124 ग्राम से 471 ग्राम हो गई है।