
खेती की मुश्किलों को देख किसान के इंजीनियर बेटे ने बना दिया हाथ से बुवाई की मशीन
खेती किसानी मेहनत का काम है। लेकिन आज के समय में तकनीक ने इसे आसान बना दिया है लेकिन लागत भी बढ़ी है, जो छोटे किसानों के लिए बड़ी बात है। इसी को देखते हुए एक किसान के gold medalist इंजीनियर बेटे ने कम दाम में हाथ से चलने वाली बुवाई की मशीन बना दी है। इस बुवाई की मशीन को Hand push seeder के नाम से जाना जाता है। इसके कई फ़ायदे हैं।