
ग्राउंड रिपोर्ट: बारिश से बर्बाद हुई सरसों, गेहूं की पैदावार भी होगी आधी- किसान
बाराबंकी(उत्तर प्रदेश)।” इस बारिश से सरसों तो बर्बाद हो गई है, गेहूं का उत्पादन भी आधा हो जाएगा, क्योंकि फसल गिर गई और दाना पोढ़ा (मेच्योर) नहीं होगा।” लखनऊ से 50 किलोमीटर दूर बाराबंकी के फतेहपुर के किसान ने न्यूज पोटली से कहा। 3 मार्च की दोपहर को हीरालाल अपने पूरी परिवार के साथ भीगी…