बरसात में अमरूद पर कहर बनकर टूटता है एन्थ्रक्नोज़, लक्षण और प्रबंधन जानिये
अमरूद एन्थ्रेक्नोज के प्रबंधन में निवारक उपायों और उपचार रणनीतियों का संयोजन शामिल है। एन्थ्रेक्नोज एक कवक रोग है जो कोलेटोट्राइकम ग्लियोस्पोरियोइड्स के कारण होता है और यह पत्तियों, तनों और फलों सहित अमरूद के पेड़ के विभिन्न हिस्सों को प्रभावित कर सकता है। अमरूद एन्थ्रेक्नोज को प्रबंधित करने के लिए क्या करना चाहिए जानिए पूसा समस्तीपुर, पादप रोगविज्ञान एवं नेमेटोलॉजी, विभागाध्यक्ष डॉ. एस.के. सिंह से।