
यूपी के 44 जिलों में ग्रीन हाउस और पॉली हाउस का हो रहा है निर्माण, अब किसान हर मौसम में उगा सकेंगे फल-सब्जियां
उत्तर प्रदेश के 44 जिलों में पॉली हाउस और ग्रीन हाउस तकनीक को बढ़ावा दिया जा रहा है। इससे किसान हर मौसम में फल और सब्जियों की खेती कर सकेंगे। इसके लिए यूपी के योगी सरकार किसानों को 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है. इसके साथ ही इसमें खेती करने के लिए राज्य के किसानों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है।