केला

केले की फसल को पाले से बचाने के लिए करें ये चार काम

भारत विश्व में केले का सबसे बड़ा उत्पादक और उपभोक्ता है। केला एक महत्त्वपूर्ण कॉमर्शियल क्रॉप है। देश में बड़े पैमाने पर किसान इसकी खेती से जुड़े हैं। इस समय देश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। किसी फसल के लिए ये ठंड अच्छी है तो किसी के लिये हानिकारक भी। जानकारों के मुताबिक़ केले की फसल के लिए भी इतनी ठंड सही नहीं है। देश के कई क्षेत्रों में केला किसानों का शीतलहर/पाला यानी Frost से काफी नुकसान हो रहा है। ऐसे में किसानों को क्या करना चाहिए जिससे उनकी फ़सल का नुकसान ना हो और फसल की ग्रोथ सही से हो।

पूरी र‍िपोर्ट