
“किसानों की समृद्धि, प्रदेश की प्रगति” लखनऊ में आयोजित तीन दिवसीय FPO मेला में बोले यूपी के कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह
लखनऊ। “किसानों की समृद्धि, प्रदेश की प्रगति” भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय तीन दिवसीय FPO मेला/प्रदर्शनी-2025 के समापन कार्यक्रम में बोले उत्तर प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख. उन्होंने किसानों से संवाद कर उनकी समस्याओं और सुझावों को जाना तथा विभिन्न योजनाओं में चयनित एफपीओ/किसानों को सम्मानित भी किया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों की उन्नति और आत्मनिर्भरता के लिए निरंतर प्रयासरत है.