FSSAI की सभी E-commerce platforms को चेतावनी…पोर्टल पर देनी होगी डिटेल, नियम तोड़े तो होगी कार्रवाई
FSSAI ने खाद्य सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए सभी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स को कड़े निर्देश दिए हैं. कहा है कि सभी कंपनियों को अपने वेयरहाउस और स्टोरेज फैसिलिटी की जानकारी FoSCoS पोर्टल पर देनी होगी, साथ ही उनकी तस्वीरें भी अपलोड करनी होंगी. फूड प्रोडक्ट की “Use By / Expiry Date” ग्राहक इंटरफेस पर दिखाने की संभावना पर भी चर्चा हुई.