पंजाब के किसानों के ‘नर्सरी लंगर’ ने भरे राज्य के गोदाम, बाढ़ भी नहीं कम कर पाई धान का उत्पादन
पंजाब- हरियाणा में साल 2023 में आई बाढ़ ने किसानों की भयानक तौर पर क्षति की थी. इसी को देखते हुए पंजाब और हरियाणा के किसानों ने अन्य किसानों के लिए नर्सरी लंगर लगा कर बाढ़ प्रभावित किसानों को नुकसान से बचा लिया.