एमपी

एमपी के 3 जिलों विदिशा, देवास व धार में डिफॉल्टर कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज, चौहान के निर्देश पर डीलरों के लाइसेंस निलंबित

मध्य प्रदेश के 3 जिलों विदिशा, देवास व धार में डिफॉल्टर कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह के निर्देश पर कंपनी के बचे हुए स्टॉक की बिक्री पर भी रोक लगाई गई। वहीं जिन क्षेत्रों में खराब हर्बिसाइड बेचा गया है शिवराज सिंह के निर्देश पर वहां डीलरों के लाइसेंस भी निलंबित कर दिए गए हैं। क्लोरिम्यूरॉन एथिल नामक हर्बिसाइड खरपतवार नाशक के प्रयोग से सोयाबीन की फसल खराब हुई थी। इस समस्या को देखते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने देशभर में व्यापक आकस्मिक छापामारी का अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

पूरी र‍िपोर्ट