
IFFCO और FDRVC के बीच हुआ समझौता, अब किसानों को आसानी से मिलेंगे नैनो उर्वरक और जैविक इनपुट
देश की प्रमुख सहकारी संस्था इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) और ग्रामीण मूल्य विकास न्यास (एफडीआरवीसी) के बीच हुए इस समझौते से देशभर के 10 लाख से अधिक किसानों और 800 से अधिक एफपीओ को लाभ मिलेगा। इस साझेदारी के तहत किसानों को नैनो उर्वरकों, जैविक इनपुट, विशेष उर्वरकों और टिकाऊ कृषि तकनीकों तक आसान और सस्ती पहुंच मिलेगी। यह जानकारी इफ़को ने अपने सोशल मीडिया एक्स के ऑफिसियल अकाउंट के ज़रिए दी है।