
800 किसानों को रिहा कर दिया गया.. 450 किसानों को आज रिहा किया जाएगा, पंजाब पुलिस के IG ने दी जानकारी
19 मार्च को चंडीगढ़ में सरकार और किसानों के साथ हुई बैठक के बाद पंजाब पुलिस ने कई किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया था, जिसमें जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंधेर जैसे नेता भी शामिल हैं. उसी दिन पंजाब पुलिस ने पिछले क़रीब एक साल से एमएसपी सहित विभिन्न मांगों को लेकर शंभू और खनौरी बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों को हटा दिया था. समाचार एजेंसी ANI से बात कर पंजाब पुलिस के सुखचैन सिंह गिल ने कहा है कि 19 मार्च से अब तक 1400 के क़रीब किसानों को हिरासत में लिया गया था, जिनमें से 800 किसानों को रिहा कर दिया गया है और 450 किसानों को आज रिहा किया जाएगा.