एथनॉल ब्लेंडिंग

एथनॉल ब्लेंडिंग 20% से आगे बढ़ाने की मांग, ब्राजील में 55% तक एथनॉल ब्लेंडिंग

GEMA ने सरकार से पेट्रोल में एथनॉल की मिलावट 20% से आगे बढ़ाने की मांग की है। संगठन का कहना है कि देश में एथनॉल बनाने की पर्याप्त क्षमता और निवेश मौजूद है, अब जरूरत मांग बढ़ाने की है। इससे ईंधन आयात घटेगा, विदेशी मुद्रा बचेगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को फायदा होगा।

पूरी र‍िपोर्ट