
बुवाई के लिए धान की इन किस्मों के बीज पर सब्सिडी दे रही है उत्तर प्रदेश सरकार
खरीफ सीजन की मुख्य फसल धान की बुवाई के लिए किसानों को बीज पर सब्सिडी दी जा रही है. कृषि विभाग के मुताबिक़ प्रदेश के सभी जिलों में राजकीय कृषि बीज भंडारों पर खरीफ 2025 के लिए अलग-अलग प्रजातियों के धान का बीज उपलब्ध करा दिया गया है. उपलब्ध प्रजातियों में धान बीपीटी-5204, एमटीयू-7029, आईआर-64, पंत धान-24 और पंत धान-26 शामिल हैं.