
ICAR के महानिदेशक बने डॉ. मांगी लाल जाट, DARE सचिव का भी मिला कार्यभार, केंद्र ने जारी की अधिसूचना
कृषि विज्ञानी एवं वर्तमान में ICRISAT में डीडीजी (रिसर्च) डॉ. मांगी लाल जाट को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) का महानिदेशक एवं कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग (DARE) का सचिव नियुक्त किया गया है। कृषि विज्ञानी के रूप में जाट का लंबा अनुभव है। नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट में उन्होंने ग्लोबल लीडर के रूप में पहचान बनाई है।आइसीएआर में वह हिमांशु पाठक की जगह लेंगे, जिन्हें हाल में ही अंतरराष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।