“गन्ने की खेती मेरे डीएनए में है”, मिलिए 1000 कुंटल प्रति एकड़ गन्ना उगाने वाले महाराष्ट्र के प्रगतिशील किसान से
महाराष्ट्र का ये युवा किसान अपने खेतों में प्रति एकड़ 1000 कुंटल से ज्यादा गन्ना पैदा करता ही है और यही तकनीकी दूसरे किसानों को सिखाता भी है। महाराष्ट्र और भारत के दूसरे राज्य ही नहीं, नेपाल तक के किसान उनसे ज्यादा गन्ना पैदा करने के लिए ट्रेनिंग लेने आते हैं।