
अरहर की फसल को स्टरलिटी मोजेक रोग से बचा सकेंगे किसान, कृषि वैज्ञानिकों ने खोजा नया जीन
भारत में अरहर की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है। दुनिया का लगभग 80 प्रतिशत अरहर उत्पादन भारत में ही होता है। प्रोटीन, खनिज, कार्बोहाइड्रेट, लोहा, कैल्शियम आदि पोषक तत्वों से भरपूर अरहर को दालों का राजा भी कहते हैं।