धान फसल को झोंका रोग और भूरा फुदका कीट से ऐसे करें बचाव, कृषि विभाग ने दी सलाह

उत्तर प्रदेश के किसानों को राज्य के कृषि विभाग ने धान की फसल में झोंका रोग और भूरा फुदका कीट के प्रकोप से सतर्क रहने को कहा है। कृषि एक्सपर्ट्स ने इन कीटों से फसल को बचाने के लिए रोगनाशक दवाओं और उनके छिड़काव का तरीका बताया है।

पूरी र‍िपोर्ट