
जीवन में रोटी के बाद कपड़ा ही सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण, मिशन कॉटन को सफल बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे: कृषि मंत्री
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कोयम्बटूर में कपास पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस दौरान कपास उत्पादकता बढ़ाने के लिए इससे जुड़े हितधारकों के साथ व्यापक विचार-विमर्श किया गया। मंत्री चौहान ने कहा कि जीवन में रोटी के बाद कपड़ा ही सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। इसलिए उच्च गुणवत्ता वाले कपास उत्पादन के लिए एकजुट होकर हम प्रयास करेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि मिशन कॉटन को सफल बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जायेंगे।