कपास उत्पादन अनुमान बढ़ा, बाजार में सप्लाई मजबूत
कॉटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CAI) ने 2025–26 सीजन के लिए भारत का कपास उत्पादन अनुमान बढ़ाकर 317 लाख गांठ कर दिया है। महाराष्ट्र और तेलंगाना में बेहतर पैदावार से कुल सप्लाई मजबूत हुई है। वहीं घरेलू खपत और निर्यात में थोड़ी कमी के कारण सीजन के अंत में करीब 122.59 लाख गांठ कपास के सरप्लस का अनुमान है।