टमाटर के बाद लोगों पर पड़ेगी प्याज की महंगाई की मार
अंतरराष्ट्रीय संस्था क्रिसिल की रिपोर्ट ने प्याज की बढ़ने वाली कीमत के 4 कारणों को सामने रखा और बताया कि प्याज की बढ़ती अनुमानित कीमत 70 रुपए प्रति किलो तक हो सकती है।
अंतरराष्ट्रीय संस्था क्रिसिल की रिपोर्ट ने प्याज की बढ़ने वाली कीमत के 4 कारणों को सामने रखा और बताया कि प्याज की बढ़ती अनुमानित कीमत 70 रुपए प्रति किलो तक हो सकती है।
एक पौधे को अच्छे से ग्रोथ करने के लिए कार्बन नाइट्रोजन, पोटशियम, फास्फोरस, कैल्शियम, मैग्नीज, सल्फर, बोरान जैसे 17 पोषक तत्वों की जरूरत होती है। पारम्परिक तरीके से खाद देने पर पोषक तत्वों का सिर्फ 40 से 50 प्रतिशत ही पौधे को मिल पाता है वहीं जल विलेय उर्वरक देने पर इसका लाभ प्रतिशत 90 तक पहुंच जाता है।
Why is there a sudden hike in tomato prices? The prices are skyrocketing, with as high as 100rs /kg and seems it won’t get down soon.
इस साल फसल का जितना नुकसान जनवरी-फरवरी में हुआ, वो 2022 में जनवरी-फरवरी में हुए फसल के नुकसान से 13 गुना ज्यादा है।
15-18 रुपए किलो में बिकने वाली मटर किसान मजबूरी में 8-9 रुपए किलो में बेचने पर मजबूर हैं। इस उतार चढ़ाव से किसानों के साथ मजदूर भी प्रभावित हो रहे हैं।
लखनऊ। पद्म पुरस्कारों में इस बार कुछ नाम देखकर किसान समुदाय को काफी खुशी हुई। इनमें एक हैं गन्ने की बेहतरीन किस्म CO-0238 के जनक और शोधक डॉक्टर बक्शी राम और दूसरे हैं सिक्कम में जैविक खेती को नया आयाम देने वाले 98 साल के तुला राम उप्रेती। सरकार ने देश के तीन श्रेष्ठ सम्मान…
किसी का जवान बेटा बाढ़ में बह गया… तो किसी बुजुर्ग को बाढ़ के सैलाब ने घर से निकलने का मौका ही नहीं दिया.. कोई पिता बच्चों के लिए खाने का इंतजाम करने गया था, लेकिन लौट नहीं पाया। पहाडों से निकली ब्रह्मपुत्र, बेकी, बराक जैसी नदियों में पानी की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि…