
CIA ने कहा कम पैदावार से 2024-25 सीज़न में कपास उत्पादन पर असर पड़ेगा
कॉटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CIA) ने 2024-25 सीज़न के लिए कपास उत्पादन में 301.75 लाख गांठ की कमी का अनुमान लगाया है, जिसका कारण गुजरात और उत्तरी क्षेत्र में कम पैदावार है। उपज में गिरावट के बावजूद, कपास की गुणवत्ता ऊंची बनी हुई है। जनवरी 2025 तक कुल कपास सप्लाई 234 अनुमानित है।