
कैबिनेट ने PMKSY योजना के लिए 1,920 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बजट आवंटन को दी मंजूरी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना (PMKSY) के बजटीय लागत में ₹1,920 करोड़ की वृद्धि की है, जिससे कुल राशि ₹6,520 करोड़ हो गई है। इस बढ़ी हुई धनराशि से 50 Multi-Product Food Irradiation Units और 100 food testing laboratories की स्थापना में सहायता मिलेगी।