कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और बिल गेट्स की हुई बैठक, डिजिटल कृषि और कृषि में AI इस्तेमाल पर मिलकर करेंगे काम

“कृषि क्षेत्र भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। पिछले दशक में कृषि क्षेत्र में भारत की औसत वार्षिक वृद्धि 4% से अधिक रही है। वैश्विक कृषि भूमि व स्वच्छ जल संसाधनों का 4% से भी कम होने के बावजूद, भारत दुनिया की 18% मानव आबादी व 15% पशुधन को खाद्य सुरक्षा देती है। भारत बाजरा, मसाले, दूध, दालों का सबसे बड़ा उत्पादक व चावल, गेहूं, फल-सब्जियों का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है।” बिल गेट्स के साथ बैठक में बोले कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान। उन्होंने कहा कि पोषण सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुये भारत जलवायु-अनुकूलित व सतत कृषि पद्धतियों को बढ़ावा दे रहा है, जैसे प्राकृतिक खेती, जैविक कृषि और जलवायु-स्मार्ट तकनीकें।उन्होंने बताया कि कृषि सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है। भारत कुल वार्षिक बजट का 10-11% कृषि व संबंधित क्षेत्रों पर खर्च करता है, जो ₹5 लाख करोड़ से अधिक है।

पूरी र‍िपोर्ट
Bill Gates visits IARI Pusha in new delhi

बिल गेट्स और भारत की खेती

फाउण्डेशन ने भारत के सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम और अंतर्राष्ट्रीय खाद्य नीति अनुसंधान संस्थान (CGIAR) के साथ हाथ मिलाया जिससे कि वो भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में काम कर रहे वैज्ञानिकों और उनके किए गए कामों में अपना योगदान दे सकें।

पूरी र‍िपोर्ट