Basmati rice का निर्यात बढ़ाने के लिए योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी के 30 जिलों में 10 कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 30 जिलों में दस कीटनाशकों के प्रयोग पर रोक लगा दी गई है। बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए राज्य सरकार ने 10 कीटनाशकों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इन कीटनाशकों के अवशेष चावल में पाए जा रहे थे जिससे निर्यात प्रभावित हो रहा था।

पूरी र‍िपोर्ट

बासमती की खेती दिलाएगी बड़ा फायदा, पंजाब सरकार को उम्मीद

पंजाब वह राज्य है जो देश भर में बासमती उत्पादन में सबसे ज्यादा कॉनट्रिब्यूट करता है. इस बार वहाँ की सरकार को उम्मीदें हैं कि बासमती चावल की पैदावार बढ़ेगी. यह उम्मीद इस बात से दिखाई देती है कि इस बार पंजाब सरकार ने यह टारगेट रखा है कि इस बार राज्य में बासमती की बुवाई वाले क्षेत्र 40 परसेंट तक बढ़ेंगे.

पूरी र‍िपोर्ट

न्यूनतम निर्यात मूल्य(MEP) से भी कम हुई बासमती चावल की निर्यात कीमतें

रिपोर्ट के अनुसार सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम निर्यात मूल्य(MEP) से भी कम हो गयी है बासमती चावल का निर्यात मूल्य जिसका असर वैश्विक खरीदारों और घरेलू कीमतों पर पड़ रहा है। MEP परिवर्तन, बासमती व्यापार प्रतिस्पर्धात्मकता और मूल्य दबाव पर सोचने की ज़रूरत हैं। देश में मानसून और ला नीना के पूर्वानुमान बासमती उत्पादन को…

पूरी र‍िपोर्ट