‘बदलावोत्सव-2025

भीख से उद्यमिता तक: ‘बदलावोत्सव-2025’ में दिखी सम्मानजनक जीवन की नई तस्वीर

लखनऊ में आयोजित ‘बदलावोत्सव-2025’ ने यह दिखाया कि सही सहारा और अवसर मिलें तो भिक्षावृत्ति से जुड़ा व्यक्ति भी सम्मानजनक और आत्मनिर्भर जीवन जी सकता है। बदलाव संस्था द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व भिक्षुकों ने अपने-अपने ठेले और स्टॉल लगाकर उद्यमिता की मिसाल पेश की। रौफिक, माया, राहुल, आनंद और निशा जैसी प्रेरक कहानियों ने साबित किया कि पुनर्वास, कौशल और आत्मसम्मान के जरिए स्थायी बदलाव संभव है।

पूरी र‍िपोर्ट