
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे जोड़ेगा इन 4 जिलों को, 172 गांवों के किसानों को मिला 1148.77 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण का लाभ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज, शुक्रवार को सलारपुर फूलपुर, आजमगढ़ में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे का लोकार्पण किया, प्रदर्शनी का अवलोकन किया और कार्यक्रम को संबोधित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता वाली परियोजनाओं में से एक गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे गोरखपुर बाईपास एनएच- 27 ग्राम जैतपुर के पास से प्रारंभ होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर जनपद आजमगढ़ के सालारपुर में समाप्त हो रहा है। यह यूपी एक्सप्रेस वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथारिटी (यूपीडा) की प्रमुख परियोजना है।