‘आसियान-भारत फेलोशिप’ की शुरुआत, कृषि क्षेत्र में पढ़ाई-रिसर्च की राह होगी आसान

केंद्रीय कृष‍ि मंत्री श‍िवराज स‍िंह चौहान ने पूसा, द‍िल्ली में आयोज‍ित एक कार्यक्रम में ‘आसियान-भारत फेलोशिप’ लॉन्च किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान इसके प्राण हैं। आज भी हमारी बड़ी आबादी खेती से ही रोजगार प्राप्त करती है।

पूरी र‍िपोर्ट