अंतरराज्यीय और अंतर-मंडी व्यापार को बढ़ावा देने के लिए सरकार अपग्रेड करेगी e-NAM प्लेटफॉर्म

अंतरराज्यीय और अंतर-मंडी व्यापार को बढ़ावा देने के लिए सरकार अपग्रेड करेगी e-NAM प्लेटफॉर्म

केंद्र सरकार बेहतर अंतर-राज्य और अंतर-मंडी व्यापार कुशलता के लिए लॉजिस्टिक सर्विस प्रोवाइडर्स को शामिल करने के लिए e-NAM प्लेटफॉर्म को अपग्रेड करेगी। इस वृद्धि का उद्देश्य लॉजिस्टिक चुनौतियों को कम करना, व्यापार की गति बढ़ाना और किसानों की आय में सुधार करना है।

पूरी र‍िपोर्ट
राष्ट्रीय कृषि बाजार

व्यापार के लिए e-NAM प्लेटफॉर्म में जोड़ी गईं 10 और वस्तुएं

कृषि मंत्रालय ने e-NAM प्लेटफॉर्म पर व्यापार के लिए अतिरिक्त 10 वस्तुओं को मंजूरी दे दी है, जिससे कुल संख्या 231 हो गई है। व्यापक हितधारक परामर्श के बाद इस कदम का उद्देश्य किसानों को गुणवत्ता मानकों के माध्यम से बेहतर कीमतें देना है, विशेष रूप से चना सत्तू और हींग जैसे माध्यमिक व्यापार उत्पादों को लाभ पहुंचाना है।

पूरी र‍िपोर्ट