
दीदियां उद्यमी कैसे बने, छोटे-छोटे उद्योग कैसे शुरू करें इस पर भी हम तेजी से काम करेंगे : केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान
भारत के किसानों को पीछे नहीं रहने देना है। हमारे पास कम जोत है लेकिन इसके बावजूद भी आधुनिक तकनीक अपनाकर खेती को फायदे का धंधा बनाना है क्योंकि खेती के बिना ना ही भारत का और ना ही आन्ध्र प्रदेश का काम चल सकता। कृषि मंत्री ने आन्ध्र प्रदेश में किसानों एवं स्वयं सहायता समूह की दीदियों से संवाद के दौरान ये बाते कहीं।