
2023-24 में खाद्य तेलों की घरेलू मांग में आयात का हिस्सा 56% होगा: कृषि मंत्रालय
सरकार ने संसदीय समिति को बताया है कि पिछले 10 वर्षों में। दालों और खाद्य तेलों का घरेलू उत्पादन एक दशक पहले की तुलना में अधिक गति से बढ़ा है। यह बात सांसदों द्वारा मांग को पूरा करने के लिए आयात पर भारत की निर्भरता पर उठाई गई चिंता के बीच कही गई है।