APEDA ने शुरू की BHARATI पहल

APEDA ने शुरू की BHARATI पहल, एग्री-स्टार्टअप्स को मिलेगा वैश्विक मंच

APEDA ने कृषि और एग्री-टेक स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए BHARATI पहल शुरू की है, जिससे उन्हें अंतरराष्ट्रीय बाजार और एक्सपोर्ट के मौके मिलेंगे। इसके तहत टॉप 10 स्टार्टअप्स को वैश्विक मंचों पर अपने उत्पाद दिखाने का अवसर मिलेगा। साथ ही, भारत के कृषि निर्यात में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और 2025-26 में इसके 30 अरब डॉलर से अधिक रहने की उम्मीद है।

पूरी र‍िपोर्ट