उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तीन दिनों तक चले आम महोत्सव 2025 में 800 वैरायटी के आमों की मिठास और खुशबू ने सभी का दिल जीत लिया।

लखनऊ आम महोत्सव 2025: 800 किस्मों की खुशबू से महका आयोजन, आमों की लूट का वीडियो वायरल

तीन दिनों तक चले लखनऊ आम महोत्सव का समापन हो गया है। योगी और मोदी आम इस बार आकर्षण का केंद्र रहे। आम महोत्सव के आखिरी दिन आमों ली लूट मच गई। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तीन दिनों तक चले आम महोत्सव 2025 में 800 वैरायटी के…

पूरी र‍िपोर्ट