
सुपारी विकास पर उच्चस्तरीय बैठक, वायरस अटैक के कारण सुपारी उत्पादक किसानों के नुकसान की होगी भरपाई
सुपारी विकास पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक हुई। बैठक में केंद्रीय मंत्री, राज्य मंत्री सहित कर्नाटक के सुपारी उत्पादक क्षेत्रों के सांसद शामिल हुए। केंद्रीय कृषि मंत्री ने वैज्ञानिकों से सुपारी के कैंसरजन्य ना होने के विषय पर जल्द शोध रिपोर्ट देने का निर्देश भी दिया।उन्होंने कहा कि वायरस अटैक के कारण सुपारी उत्पादक किसानों के नुकसान की उचित भरपाई की जाएगी।किसानों के हित सुरक्षित रहेंगे और वो स्वयं कर्नाटक का दौरा करके स्थिति का परीक्षण करेंगे।