
धान की फसल को भूरा फुदका कीट से कैसे बचायें? पूसा ने किसानों के लिए जारी की एडवाइजरी
मानसूनी बारिश को देखते हुए पूसा ने किसानों के लिए फसल एडवाइजरी जारी की है. इसमें बताया गया है कि अभी धान पर ब्राउन प्लांट हॉपर कीट यानी भूरा फुदका कीट का अटैक हो सकता है. एडवाइजरी में फसल की लगातार निगरानी करने की सलाह दी गई है ताकि फसल को बर्बाद होने से बचाया जा सके.