
जून में धान की बुवाई सामान्य से 94 फीसदी कम, दाल, तिलहन और कपास का भी रकबा घटा
इस साल जून में देशभर में हुई कम बारिश की वजह से खरीफ की मुख्य फसल धान का रकबा सामान्य से 94% कम रहा।कृषि एवं किसान कल्याण विभाग 5 जुलाई को जारी अपनी रिपोर्ट में बताया कि धान की बुवाई 2.2 मिलियन हेक्टेयर (एमएचए) में की गई है। यह आंकड़ा 40.5 एमएचए के सामान्य बुवाई…