
सरकारी बैंकों के KCC खातों में 1.8% की गिरावट, बकाया ऋण इतना प्रतिशत बढ़कर पहुंचा ₹413 अरब के पार
वित्त वर्ष 2025 के दौरान सरकारी बैंकों के किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) खातों की संख्या पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 1.8 प्रतिशत घटकर 2.25 करोड़ रह गई है। हालांकि इस अवधि के दौरान इन खातों पर बकाया ऋण 2.2 प्रतिशत बढ़कर 413 अरब रुपये हो गया है।