मार्केट में टमाटर की कमी को दूर करेंगी नयी हाइब्रिड क़िस्में, IIHR का दावा तीन सप्ताह तक उपज नहीं होगी ख़राब
सामान्य टमाटर की किस्मों की शेल्फ लाइफ आमतौर पर 7-10 दिनों की होती है, लेकिन भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान (IIHR) ने टमाटर की अर्का रक्षक और अर्का अबेध नामक नयी क़िस्में विकसित की हैं और दावा किया है कि इन किस्मों की सेल्फ लाइफ तीन सप्ताह तक होगा।