केले के किसानों को कृषि विभाग की सलाह, फसल में लगने वाले इन तीन रोगों का ऐसे करें उपचार

केले की खेती किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है। केले(Banana) की खेती में कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो इससे काफी अच्छी कमाई की जा सकती है। बिहार कृषि(agriculture department) विभाग ने केले में लगने वाले पीला सिगाटोका, काला सिगाटोका और पनामा विल्ट रोग का लक्षण और उपचार बतायें हैं।



पूरी र‍िपोर्ट