इथेनॉल उत्पादन

2025-26 में 52 लाख टन चावल से बनेगा एथेनॉल, OMSS के तहत गेहूं और चावल की बिक्री को लेकर नई पॉलिसी

केंद्र सरकार ने खुली बाजार बिक्री योजना (OMSS) के तहत सरकारी भंडारों से गेहूं और चावल की बिक्री को लेकर नई पॉलिसी की नोटिफिकेशन जारी की है. इसके तहत 2025-26 में इथेनॉल उत्पादन के लिए 52 लाख टन चावल आवंटित किया गया है. साल 2024-25 में भी इतना ही आवंटन किया गया था.

पूरी र‍िपोर्ट