बिहार में किसान बनेंगे एक- दूसरे के मददगार, FPO के माध्यम से बिकेगा खाद-बीज, बिहार सरकार का फैसला
बिहार में किसानों को खाद और बीज खरीदने में समस्याओं का सामना ना करना पड़े इसके लिए बिहार सरकार ने एक फैसला लिया है. इस फैसले के अनुसार अब FPO यानी किसान उत्पाद संगठन भी किसानों को खाद- बीज और खेती से जुड़े उत्पाद बेच सकेगा.