14201, 13235, 15023 के साथ ही C0-118, C0-238, कोसा 8272, कोसा 13231, 15207, 15466 समेत कई उन्नतशील किस्मों की बुवाई करते हैं हिंमाशु नाथ सिंह
यूपी के बिसवां, सीतापुर के प्रगतिशील गन्ना किसान हिमांशु नाथ सिंह 15 एकड़ में गन्ने की खेती करते हैं। गन्नें की 12 से ज्यादा तरह की किस्मों की बुआई करते हैं। सहफसली खेती के कॉन्सेप्ट को अपनाकर वो गन्नें के साथ गेहूं, सरसों, आलू, केला जैसी फसलें भी लेते हैं। हिंमाशु के पिता स्व. आदित्य नाथ सिंह जी जिनका गन्नें की खेती में 50 से ज्यादा साल का अनुभव रहा और इसी अनुभव की वजह से उनके नाम पर 2022 में प्रदेश स्तर का अवार्ड शुरू किया गया है जो प्रगतिशील किसान को दिया जाता है।
हिंमाशु नाथ सिंह की स्टोरी को न्यूज पोटली नें वीडियो के फोर्मेट में भी बनाया है आप वीडियो यहां से देख सकते हैं।
न्यूज़ पोटली के यूट्यूब चैनल पर गन्ना किसान, हिंमाशु नाथ सिंह, की पूरी वीडियो
हिंमाशु ने बताया कि उनकी ज्यादातर फसल बीज में निकल जाती है और गन्नें की अच्छी क्वॉलिटी के कारण किसान उनके फॉर्म पर आते हैं, फॉर्म देखते हैं और बीज लेके जाते हैं। बचा हुआ गन्ना बिसवां सुगर मिल में चला जाता है। वो आगे बताते हैं कि वो पेड़ी भी लेते हैं।
सिंगल बड, ट्रेंच और रिंग पिट मेथड से गन्ना बुआई करते हैं और समय समय पर खुद से कुछ बदलाब करते रहते हैं। वो 14201, 13235, 15023 के साथ ही C0-118, C0-238, कोसा 8272, कोसा 13231, 15207, 15466 समेत कई उन्नतशील किस्मों की बुवाई करते हैं।
खेती-किसानी की खबरों और वीडियो के लिए न्यूज़ पोटली को फालो करें, नीचे दिये गए लिंक से आप हमारे और सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़ सकते हैं।