उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के किसानों की आय बढ़ाने और खेती को आसान बनाने के लिए ‘कृषि यंत्रीकरण योजना’ शुरू की है. इसके तहत सरकार किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद पर भारी सब्सिडी दे रही है. आवेदन के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो गई है. इसका उद्देश्य खेती में लागत और समय की बचत कर पैदावार बढ़ाना है, जिससे किसानों को मुनाफा मिले.
यूपी में मिलने वाली इस योजना का बेनेफिट्स उठाने के लिए किसानों को यह बात ध्यान में रखनी होगी कि सब्सिडी का वितरण ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर किया जाने वाला है. इसका मतलब है कि जो भी राज्य का किसान जितनी जल्दी ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके अपनी बुकिंग करेगा, उसे सब्सिडी मिलने की संभावना उतनी ही ज्यादा होगी.
इस योजना के तहत किसान जुताई, बुवाई, सिंचाई से लेकर फसल की कटाई और प्रबंधन तक के लिए कई तरह के यंत्र खरीद सकते हैं. इनमें ट्रैक्टर,रोटावेटर,कल्टीवेटर,जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल,पंप सेट और अन्य कई आधुनिक कृषि उपकरण पर सब्सिडी मिलने वाली है.
ये भी पढ़ें – अब तीसरी फसल भी लेने लगे हैं किसान, यूपी में विकसित कृषि संकल्प अभियान में बोले सीएम योगी
कैसे करें आवेदन?
किसान सब्सिडी का लाभ पाने के लिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश कृषि विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं, फिर पोर्टल पर ‘कृषि यंत्रों पर अनुदान हेतु बुकिंग करें’ लिंक पर क्लिक करना चाहिए.इसके बाद किसान अपना पसंदीदा कृषि यंत्र चुनें और ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया पूरी और सही-सी भरें.
फिर अंत में बुकिंग के लिए आपको एक टोकन राशि जमा करनी होगी. सब्सिडी के लिए बुकिंग को कन्फर्म करने के लिए किसानों को एक टोकन राशि (सिक्योरिटी डिपॉजिट) ऑनलाइन जमा करनी होती है.
-₹2,500: छोटे कृषि यंत्रों के लिए (जिन पर ₹1 लाख तक का अनुदान है).
-₹5,000: बड़े कृषि यंत्रों के लिए (जिन पर ₹1 लाख से अधिक का अनुदान है).
आपको बता दें कि यह राशि बाद में या तो एडजस्ट कर दी जाती है या किसान को वापस मिल सकती है.
ये देखें –
पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।