किसान साथियों से ये वीडियो आप को देखना बहुत जरुरी है, क्योंकि कई बार आप का ड्रिप सिस्टम Drip Irrigation System काम करना बंद कर देता है, कई बार उसके कुछ ड्रिपर से पानी नहीं निकलता है और आपकी फसल का नुकसान हो सकता है। कई बार किसान परेशान होकर 1-2 साल इस्तेमाल करने के बाद ड्रिप उठाकर किनारे रख देते हैं। ड्रिप Drip Irrigation और स्प्रिंकलर सिस्टम Sprinkler System की जागरुकता को लेकर चलाई जा रही इस खास सीरीज Micro Irrigation Ki ABCD में आज आपको ड्रिप के रखरखाव की पूरी जानकारी विस्तार से दी जा रही है।
स्प्रिकंलर, मिनी स्प्रिंकलर, रेन गन, फॉगर, माइक्रो इरिगेशन के अन्य साधन जैसे ड्रिप इरिगेशन, आटोमेशन, फर्टिगेशन सिस्टम आदि की विस्तृत जानकारी के लिए संपर्क करें-
संपर्क- जैन इरिगेशन- +91 9422776699 – ईमेल- jisl@jains.com
संपर्क न्यूज पोटली- NewsPotlioffice@gmail.com