केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रबी सम्मेलन में कहा कि सरकारी योजनाओं का पैसा सही किसानों तक पहुँचना चाहिए। उन्होंने उदाहरण दिया कि एक जिले में 700 किसानों की सूची में 150 से संपर्क नहीं हो सका और 158 को सब्सिडी नहीं मिली। नकली खाद-बीज बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। साथ ही किसानों को फसल बीमा से जोड़ने और बाढ़ प्रभावित इलाकों में तेज़ मदद पहुँचाने का निर्देश दिया।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को राष्ट्रीय रबी सम्मेलन की शुरुआत करते हुए अधिकारियों और राज्यों को चेताया कि सरकारी योजनाओं का पैसा सही लाभार्थियों तक पहुँचना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कृषि तभी सफल होगी जब केंद्र और राज्य मिलकर टीम की तरह काम करेंगे।
लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
उन्होंने एक उदाहरण देकर बताया कि एक जिले में 700 किसानों की सब्सिडी सूची बनाई गई थी। जब उन्होंने जांच करवाई तो पता चला कि 150 किसानों के संपर्क नंबर गलत या बंद थे। बाकी 500 में से 158 किसानों ने बताया कि उन्हें कोई सब्सिडी मिली ही नहीं। मंत्री ने कहा कि ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
खेती से जुड़े 6 अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
सम्मेलन में खेती से जुड़े 6 अहम मुद्दों पर चर्चा की जा रही है, जैसे—जलवायु सहनशील खेती, गुणवत्तापूर्ण बीज और खाद, कृषि और बागवानी में विविधता, प्रसार सेवाएँ और योजनाओं का बेहतर तालमेल।
ये भी पढ़ें – एथेनॉल से बची शुगर इंडस्ट्री, खेती में चाहिए नई तकनीक: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
कृषि वृद्धि दर 3.7% तक पहुँची
शिवराज सिंह चौहान ने किसानों और वैज्ञानिकों की मेहनत को सराहा और कहा कि देश की कृषि वृद्धि दर 3.7% तक पहुँची है। उन्होंने नकली खाद, बीज और कीटनाशक बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी और किसानों को मजबूरी में अतिरिक्त उत्पाद खरीदने से बचाने की बात कही।
ज्यादा से ज्यादा किसानों को फसल बीमा से जोड़ा जाए
उन्होंने कहा कि मौसम अब अनिश्चित हो गया है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जोड़ा जाए ताकि उन्हें नुकसान होने पर राहत मिल सके। साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से मदद पहुँचाने और सोयाबीन व धान की फसलों में बीमारी की रिपोर्ट्स पर सतर्क रहने का निर्देश दिया।
ये देखें –
पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।