मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ समेत 5 शहरों में सीड पार्क बनाने की घोषणा की। इससे किसानों को उन्नत बीज, तकनीकी मदद और सब्सिडी का लाभ मिलेगा, जिससे उत्पादन और आमदनी बढ़ेगी।
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि लखनऊ सहित पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की स्मृति में पांच शहरों में सीड पार्क की स्थापना की जाएगी। इन सीड पार्कों के माध्यम से किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज और आधुनिक खेती तकनीक की सुविधा मिलेगी।
किसानों को मिलेगी बड़ी राहत
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि गेहूं बीज पर 30 से 50% तक सब्सिडी दी जा रही है ताकि किसान कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकें।
आपदा प्रभावित किसानों के लिए सहायता
सीएम योगी ने यह भी बताया कि पंजाब से लौटे प्रवासी और आपदा प्रभावित किसानों की मदद के लिए सरकार ने गेहूं बीज और सहायता वाहनों का वितरण शुरू किया है। इससे किसानों को खेती फिर से शुरू करने में आसानी होगी।
ये भी पढ़ें – पराली को लेकर उत्तर प्रदेश के किसानों ने हरियाणा और पंजाब से सबक नहीं लिया
गेंहू प्रतिरोधक किस्मों के बीज की आपूर्ति
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अब रोग प्रतिरोधक किस्मों के 1,000 से अधिक क्विंटल बीजों की आपूर्ति की जा रही है। इससे किसानों को बेहतर फसल और उत्पादन मिलेगा।
किसानों के आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम
सीएम योगी ने कहा कि सरकार किसानों को तकनीकी और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। सीड पार्कों की स्थापना से फसल उत्पादन में सुधार और किसानों की आमदनी में वृद्धि होगी।
ये देखें –
पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।