राजस्थान जिला दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ ने सरस दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी कर दी है। बढ़ी कीमत 11 अगस्त से लागू होगी। अभी सरस टोंड (नीला) 50 रुपए लीटर, स्टैंडर्ड (हरा) 56 रुपए, गोल्ड 64 रुपए और डीटीएम 42 रुपए लीटर मिल रहा है। इसके अलावा संघ ने बूथ संचालकों का कमीशन भी बढ़ा दिया है। उनके कमीशन में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।
सरस दूध के दाम 2017 से अब तक 10 गुना बढ़ गए हैं। पहले एक लीटर सरस दूध 38 रुपए में बिकता था। लेकिन अब यह बढ़कर 52 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इस साल की शुरुआत से ही देशभर के दुग्ध संघ दूध की कीमतों में बढ़ोकरर कर रहा। इससे पहले अमूल, पराग, मदर डेयरी जैसे सहकारी संघ भी दूध की कीमत बढ़ा चुके हैं।
यह भी पढ़ें- इस राज्य के किसानों को तोहफा, एक बार में ही माफ होगा दो लाख रुपए तक कृषि लोन
इससे पहले दूध के दाम जनवरी 2023 में बढ़ाए गए थे। उसके बाद मार्च में फिर दाम बढ़ाए गए थे। लेकिन राजनीतिक विरोध के बाद डेयरी प्रशासन को अपना फैसला वापस लेना पड़ा था।
ये हैं नई कीमतें
वर्तमान में सरस टोंड (नीला) 50 रुपए प्रति लीटर, स्टैंडर्ड (हरा) 56 रुपए प्रति लीटर, गोल्ड 64 रुपए प्रति लीटर तथा डीटीएम 42 रुपए प्रति लीटर की दर से उपलब्ध है। बढ़ी हुई कीमतें लागू होने के बाद सरस टोंड (नीला) 52 रुपए प्रति लीटर, स्टैंडर्ड (हरा) 58 रुपए प्रति लीटर, गोल्ड 66 रुपए प्रति लीटर तथा डीटीएम 44 रुपए प्रति लीटर की दर से उपलब्ध होगा।
काम का वीडियो देखिए