नई दिल्ली। आम आदमी पर महंगाई का असर न पड़े इसके लिए सरकार कुछ न कुछ करती रहती है। खाद्य पदार्थ की चीज़ें महँगी होने के कारण सरकार पर ही सवाल उठते हैं। ऐसे में सरकार ने चावल के स्टॉक को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। अब व्यापारियों को स्टॉक का हिसाब सरकार को देना होगा। स्टॉक सम्बंधित जानकारी पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।
केंद्र सरकार ने चावल के स्टॉक सम्बंधित एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमे कहा गया है व्यापरियों को चावल के स्टॉक सम्बंधित जानकारी प्रत्येक शुक्रवार पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। इस पोर्टल पर चावल के छोटे और बड़े व्यापारी स्टॉक सम्बंधित जानकारी अपलोड करेंगे। सरकार ने यह निर्णय महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए लिया है।
आम जनता को महंगाई से राहत दिलाने के लिए सरकार “भारत चावल” बाजार में 29 रूपये प्रति किलो बेचेगी। बिक्री के लिए पहले चरण में नैफेड, एनसीसीएफ और केंद्रीय भंडार का चयन किया गया है। इन एजेंसियों के जरिये पांच और दस किलो के पैक मोबाईल वैन के जरिये बाजार में बेचे जायेंगे। इसके साथ ही आने वाले दिनों में “भारत चावल” की बिक्री रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिये भी की जाएगी।
इस पोर्टल पर अपलोड करनी होगी जानकारी
चावल के थोक एवं खुदरा व्यापारियों, बड़े स्टॉकिस्ट और प्रोसेसरों/मिलर्स को टूटे चावल, गैर-बासमती सफेद चावल, उबला चावल, बासमती चावल और धान की किस्मों की जानकरी https://evegoils.nic.in/rice/login.html इस पोर्टल पर प्रत्येक शुक्रवार को अपलोड करनी होगी।