केरल और महाराष्‍ट्र के लिए IMD का रेड अलर्ट… दिल्ली-एनसीआर में आज भी होगी बारिश, जानिए क्या है मॉनसून हाल

मौसम विभाग

कल, 24 मई को दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं और आंधी के साथ भारी बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली. शनिवार को आईएमडी की तरफ से राजधानी और आसपास के क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया था. आज के लिए मौसम विभाग ने केरल और महाराष्‍ट्र के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इन शहरों में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश, आंधी और तेज हवाएं चलने की संभावना है. दक्षिण-पश्चिम मानसून ने आधिकारिक तौर पर सामान्य से पहले ही केरल में दस्‍तक दे दी है. वहीं उत्‍तर भारत में भी राजधानी दिल्‍ली समेत कई राज्‍यों में बारिश का अनुमान है. दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश में शनिवार को हुई तेज बारिश और बाढ़ के कारण काफी नुकसान हुआ है.

मौसम विभाग ने आज रविवार को हवा, आंधी और हल्की बारिश का अनुमान लगाते हुए दिल्‍ली के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है.  दिल्ली और एनसीआर में रविवार यानी 25 मई को आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही हल्की से बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है. बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की भी आशंका व्‍यक्‍त की गई है. आईएमडी के अनुसार हवा की स्‍पीड 30 से 40 किमी प्रति घंटे के बीच रहने की उम्मीद है.  

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून समय से पहले केरल पहुंच गया
आज के लिए आईएमडी ने केरल और महाराष्‍ट्र के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इन शहरों में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश, आंधी और तेज हवाएं चलने का अनुमान है.  शनिवार को छह साल बाद दक्षिण-पश्चिम मॉनसून समय से पहले केरल पहुंच गया है. महाराष्‍ट्र के कई हिस्सों, विशेषकर तटीय दक्षिण कोंकण क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी ने महाराष्‍ट्र के रत्‍नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. रत्‍नागिरी और दापोली के बीच डिप्रेशन सिस्टम गुजरा है जिससे भारी बारिश, आंधी और तेज हवाएं चल रही हैं. पश्चिमी महाराष्‍ट्र के सतारा और कोल्हापुर भी रेड अलर्ट पर हैं.  

ये देखें –

Pooja Rai

पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *