राजस्थान में वो पशुपालक भी अब गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना का फायदे ले सकेंगे, जिनका सिबिल स्कोर कम है। जिसकी वजह से उन्हें अभी तक इस योजना के तहत लोन नहीं मिल पा रहा था। इस योजना के तहत पशुपालन के लिए बिना ब्याज के लोन दिया जाता है। जिसे उन्हें किस्त में लौटाना होता है। सरकार ने साल 2024 में ये योजना शुरू की थी।
ये भी पढ़ें – चाय की खेती के लिए राज्य सरकार दे रही है प्रति हेक्टेयर ₹2.47 लाख की सब्सिडी
इसके तहत ब्याज मुक्त शॉर्ट टर्म लोन दिया जाता है। सरकार इस योजना के तहते डेयरी इंडस्ट्री को बढ़ावा देना चाहती है। इस रकम का इस्तेमाल पशुपालक डेयरी प्रोडक्ट्स तैयार करने के लिए जरूरी मशीने या बिजनेस शुरू करने में कर सकते हैं।
योजना के तहत 1 लाख रुपये लोन पर कोई भी ब्याज नहीं चुकाना होता है। योजना के तहत राज्य के पांच लाख पशुपालकों को सहकारी बैकों के जरिए किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर 150 करोड़ रुपए का ब्याज मुक्त लोन दिया जाना है।